लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कई दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने दुकान खोलकर शेव बना रहे एक हजाम को पकड़ लिया। ई रिक्शा दौड़ा रहे कई चालक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
नगर कोतवाली पुलिस ने सूचना पर ब्रह्मपुरी में रेडीमेड कपड़े की दुकान खोलकर बैठे फूल सिंह को पकड़ लिया। यही नहीं मानसरोवर होटल पर नाई की दुकान खोलने पर अशरफ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी तरफ ऋषिकुल तिराहे के पास बीड़ी सिगरेट बेचते मिले पूरण सिंह को पुलिस ने सबक सिखाया। उधर ऋषिकुल में ही दुकान खोल कर बैठे चाय विक्रेता लाल सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।
ज्वालापुर पुलिस ने आर्य नगर चौक के पास बिना वजह बाहर घूमने पर संजीत, अंकुर, राजकुमार, राजेंद्र ठाकुर, घनश्याम गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर कई लोग बिना वजह अपनी बाइक और कार लेकर घूमते दिखाई दिए। ज्वालापुर पुलिस ने पांच, कनखल पुलिस ने तीन, नगर कोतवाली पुलिस ने पांच और रानीपुर पुलिस ने दो वाहनों को सीज किया।