दिल्ली, हैदराबाद और जयपुर में कोरोनावायरस के एक-एक मरीजों के मिलने के बाद मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ में भी कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया। इनमें से एक सेक्टर 20 निवासी 29 वर्षीय युवक जबकि दूसरा सेक्टर 50 निवासी 30 वर्षीय युवक है। दोनों हाल ही में इंडोनेशिया से लौटे हैं। दोनों को पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
साथ ही दोनों के नमूने जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेज दिए हैं। उधर, एक ही दिन में चंडीगढ़ में दो संदिग्ध मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पीजीआई के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों को सर्दी और जुकाम की शिकायत है। दोनों युवकों को आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
दोनों के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं हैं, लेकिन एहतियात बरता जा रहा है। दोनों के नमूने तत्काल दिल्ली स्थित एम्स भेज दिए हैं। फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है। दोनों के परिवार को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।
संदिग्ध मरीज मिले तो इस नंबर पर करें कॉल
शहर में किसी भी व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण दिखें तो हेल्पलाइन नंबर 9779558282 पर कॉल कर तत्काल सूचना दें।