राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तीन नाबालिगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार को राजस्थान पुलिस ने बताया कि ट्रक ने नाबालिगों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई। यह हादसा मंगलवार रात तीनों का होटल से घर लौटने के दौरान अवलेश्वर टोल प्लाजा के पास हुआ।
कोतवाली पुलिस थाने के एसएचओ मदन लाल ने बताया घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई ,जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान समीर (16), तौकीर (15) और सोहेल (16) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो घटनास्थल से भाग गया था।