कोटा में सर्द रात में भी सड़क किनारे भूख हड़ताल पर बैठी रही छात्राएं, पढ़ें- क्या है मामला?

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा (kota) में कड़ाके की ठंड के बीच सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे कॉलेज गर्ल्स मंगलवार शाम से धरने पर बैठी हैं. जेडीबी ऑर्टस गर्ल्स कॉलेज (JDB College, Kota) प्रशासन से छात्रासंघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करवाने और समारोह में अपने पसंद के अतिथियों को बुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार रात से भूख हड़ताल शुरू करने वाली स्टूडेंट्स बुधवार को भी वहीं डटी हुई हैं. कॉलेज के बाहर बीती रात से अपनी मांगों पर डटी इन छात्राओं में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल, उपाध्यक्ष आकांशा, संयुक्त सचिव गुंजन पारेता और एबीवीवी की प्रांत सहमंत्री गुंजन झाला भी शामिल हैं.

सर्द हवाओं की ठिठुरन के बीच अपनी मांगों पर डटी छात्राएं शपथ ग्रहण समारोह कॉलेज प्रशासन के द्वारा आयोजित नहीं करवाने से यह कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं. कोटा में न्यूनतम तापमान का पारा 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है, लेकिन छात्राएं ऐसी ठंड में खुले आसमान के नीचे डटी हुई हैं. मंगलवार शाम 4 बजे छात्रासंघ अध्यक्ष सहित ये सभी छात्राएं कॉलेज गेट के बाहर भूख हडताल पर बैठी. रात होने पर वहीं टेंट और रजाई का इंतजाम किया गया. अपनी भूख हडताल जारी रखी, जो बुधवार को भी अनवरत जारी है.

छात्रासंघ अध्यक्ष जायसवाल का कहना है कि वह कॉलेज प्रशासन से अपने छात्रासंघ अध्यक्ष के अधिकार मांग रही है, ताकि कॉलेज में छात्रासंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो. और उसमें वह अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए समारोह में अपनी पसंद के अतिथियों को बुला सके. छात्रासंघ अध्यक्ष ने कहा चाहे आंधी, तूफान आ जाए कितनी भयंकर ठंड क्यों न पडे़ वह अपनी मांगों को मनवाकर रहेंगी.