कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress Committee) की ओर से केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध राजधानी जयपुर में पैदल मार्च निकाला गया. कांग्रेस का ये पैदल मार्च कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक पहुंचा और यहां कांग्रेस की सभा में तब्दील हो गया. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने के खिलाफ इस पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी विवेक बंसल समेत कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. केंद्र सरकार के खिलाफ इस पैदल मार्च के दौरान जमकर नारेबाजी हुई.
सिविल लाइंस फाटक पर कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, आज का प्रदर्शन देख मुझे बचपन याद आ गया. इंदिरा गांधी जैसी पीएम चुनाव हार सकती हैं इसलिए मौजूदा सरकार को घमंड नहीं करना चाहिए. उस वक्त कांग्रेस बुरी तरह से हार गई थी, मैं खुद भी विधानसभा चुनाव हार गया था, उस समय दिल्ली में रैली थी, मै NSUI में था, लालकिले के बाहर खुले में हम नहाए थे, ढाई साल बाद इंदिरा गांधी की आंधी चली, मैं सांसद का चुनाव जीत गया, फिर मंत्री बन गया.
अशोक गहलोत ने कहा, जनता का मूड बदलते पता नहीं लगता, ये मोदी-मोदी करने वाले भाग छूटेंगे, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता को घबराने की आवश्यकता नहीं है, सच्चाई कांग्रेस के साथ हैं, पंडित नेहरू के बारे में ये लोग सोशल मीडिया में क्या लिखते हैं? ये ओछे लोग हैं, आपको यह सब नहीं करना है, चाहे मोदी हो या अमित शाह. आज विधानसभा में गुलाबचंद कटारिया ने कहा 20 साल पहले राम मंदिर पर फैसला हो सकता था, यह कोई तर्क है क्या? तब मैंने कहा आप लोगों के पास कोई सामान नहीं है, इनके पास कोई सामान नहीं है, ये बिना सामान के लोग हैं.
जयपुर में कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हल्लाबोल, गहलोत बोले- ये मोदी-मोदी करने वाले भाग छूटेंगे