जयपुर डेयरी ने 4 रुपए महंगा किया गाय का दूध, छाछ के भी दाम बढ़ाए

 राजस्थान की जयपुर डेयरी ने मंगलवार को सरस दूध (Saras Milk) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. डेयरी ने सामान्य दूध के दामों में जहां 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है वहीं गाय के दूध (Cow Milk) के दाम 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. दूध की बढ़ी दरों के बाद सरस लाइट दूध में 2.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. सादा छाछ के दामों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जयपुर डेयरी के दूध-छाछ की ये बढ़ी दरें बुधवार शाम से लागू होंगी. बता दें कि इससे पहले सितंबर में जयपुर डेयरी में दूध के दामों में 3 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी.

डेयरी की नई दरों के बाद बुधवार शाम से सरस टोंड दूध 44 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड दूध 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड दूध की कीमत 48 रुपए प्रति लीटर होगी वहीं गाय का दूध अब 46 रुपए प्रति लीटर बिकेगा. सादा छाछ कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब 28 रुपए प्रति लीटर मिलेगी.

सीतंबर में सरस गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए थे 2 रुपए
जयपुर डेयरी ने दो महीने पहले ही सीतंबर में सरस गोल्ड दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे. तब यह बढ़ोतरी जयपुर के साथ केवल दौसा जिले के लिए की गई थी. तब आधा लीटर की पैकिंग पर एक रुपया और एक लीटर की पैकिंग पर 2 रुपए बढ़ाए गए. 6 लीटर की पैकिंग पर 3 रुपए बढ़ाए गए थे. हालांकि तब अन्य दूध और छाछ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.