राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मंगलवार देर रात प्रदेश के 7 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें भरतपुर कलेक्टर जोगा राम (Joga Ram) को जयपुर कलेक्टर के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. दो महीने पहले जब एक साथ 70 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे तब जोगा राम को रीको (RIICO) अतिरिक्त सीईओ से हटाकर भरतपुर का कलेक्टर बनाया गया था. उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल को भरतपुर कलेक्टर पद सौंपा गया है.
सरकार ने सीताराम भाले, अरुना राजाेरिया, शुचि त्यागी, हिमांशु गुप्ता को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है. सताराम भाले को संभागीय आयुक्त उदयपुर के साथ आयुक्त देवस्थान विभाग का जिम्मा दिया है. वहीं शुचि त्यागी को राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी का सीईओ बनाया है. एपीओ चल रही अरुना राजोरिया को स्टेशन मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर, पद की जिम्मेदारी दी है.
गहलोत सरकार ने 7 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए, जोगाराम बने जयपुर कलेक्टर